चुनाव आयोग ने पुलिस से मांगी हिंसा की रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने पुलिस से मांगी हिंसा की रिपोर्ट

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को उस वारदात की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया, जिसमें बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने बताया कि पुलिस से उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम मांगे गए हैं, जिन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ता दोषी पाए गए, तो पार्टी को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। आप के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुजरात में पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में भाजपा के दिल्ली मुख्यालय के बाहर हंगामा करने के बाद दोनों पार्टिर्यो के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई।

यह घटना निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने और सभी पार्टियों और उम्मीदवारों पर आचार संहिता लागू होने के कुछ ही घंटों बाद हुई। विजय देव ने कहा कि निर्वाचन आयोग पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा यदि यह साबित हो जाता है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हिंसा करने से रोकने की कोशिश नहीं की। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिल्ली में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 20:02

comments powered by Disqus