Last Updated: Monday, March 24, 2014, 15:14
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के चुनाव अधिकारियों ने स्याही मिटा कर दो बार मतदान करने संबंधी राकांपा नेता शरद पवार के बयान पर संज्ञान लिया है और नवी मुंबई में कल के उनके भाषण का ब्योरा तलब किया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने मामले पर कार्रवाई आगे बढ़ाने से पहले केन्द्रीय मंत्री के भाषण की वीडियो या ऑडियो रिकार्डिंग हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की है। पवार के भाषण की वीडियो या ऑडियो रिकार्डिंग हासिल हो जाने के बाद इस बाबत जिला चुनाव अधिकारी की टिप्पणी मांगी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि मामला दिल्ली में चुनाव आयोग के समक्ष भी उठने की संभावना है कि क्या राकांपा नेता की टिप्पणी आदर्श चुनावी आचार संहिता और चुनाव कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है और क्या चुनाव निकाय को मामले पर आगे कदम उठाने की जरूरत है। चुनाव आयोग संभवत: आज मुद्दे पर चर्चा करेगा।
पवार ने कल पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे राज्य में कई चरणों में होने वाले मतदान का फायदा दो बार मतदान कर उठाएं, पहले अपने गृहनगर में और बाद में वहां मतदान करें जहां वे काम करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 15:14