Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 17:02
गोरखपुर : जिले में इन्सेफ्लाइटिस से सात और बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस बीमारी से इस वर्ष अभी तक 473 बच्चों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सात बच्चों की कल यहां बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बीआरडीएमसीएच) में कल मौत हुई। वे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थे। पिछले 24 घंटे में अस्पताल में इन्सेफ्लाइटिस के कम से कम 18 नए रोगियों को भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष इन्सेफ्लाइटिस के कुल 2320 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीआरडीएमसीएच में 200 से ज्यादा रोगियों का उपचार चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 17:02