कश्मीर में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

कश्मीर में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुरक्षा बलों ने श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर काजीगुंड कस्बे के शमपोरा गांव में सोमवार सुबह एक मकान को घेर लिया। सुरक्षा बलों को यहां आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

जब मकान को चारों ओर से घेर लिया गया, तो अंदर छिपे बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से अब भी गोलीबारी जारी है। वरिष्ठ पुलिस, अर्धसैनिक बल और आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय राइफल्स के अधिकारी तुरंत मुठभेड़ वाली जगह पर यह देखने के लिए पहुंचे कि इस मुठभेड़ में वहां रहने वाले आम नागरिकों को जानमाल की हानि न पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 14:59

comments powered by Disqus