Last Updated: Friday, October 25, 2013, 10:17
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां एक होटल के पास हुई मुठभेड़ में एक प्रमुख गैंगस्टर और उसके दो साथियों को गुरुवार रात मार गिराया। इस गैंगस्टर के सिर पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था और वह हत्या, वसूली तथा अपहरण के 50 से अधिक मामलों में वांछित था।
खुफिया सूचना पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने रात करीब साढे दस बजे वसंत कुंज में होटल ग्रांड हयात के पास जाल बिछाया जहां सुरेंद्र मलिक उर्फ नीतू डाबोडिया अपने दो साथियों के साथ वहां एक कार में आया था। विशेष शाखा के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि जब पुलिस ने उन्हें रोककर उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने अपनी कार से पुलिस के वाहन में कथित रूप से टक्कर मार दी और उन पर गोलियां चला दीं।
जवाब में, पुलिस ने उन पर गोलियां चलाईं जिसमें तीनों घायल हो गये और उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मलिक पिछले साल दिसंबर में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल राम किशन की हत्या में कथित रूप से शामिल था। मलिक के एक साथी की पहचान आलोक गुप्ता के रूप में हुई है जबकि दूसरे की अभी पहचान नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 10:17