कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

कश्मीर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना के एक अधिकारी घायल हो गए। गोलीबारी अभी जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि श्रीनगर से 110 किलोमीटर दूर विलगाम गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद राष्ट्रीय रायफल और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने संयुक्त कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि घर में छिपे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राष्ट्रीय रायफल के एक मेजर घायल हो गए। गोलीबारी अब भी जारी है। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 13:13

comments powered by Disqus