श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के शेतपोरा (राजवाड़) में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। श्रीनगर से 135 किलोमीटर दूर शेतपोरा में सोमवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई थी। मारे गए आतंकवादियों के शव उस मकान के मलबे से बरामद कर लिए गए हैं, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे।

आतंकवाद निरोधी राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने शेतपोरा गांव में उस मकान को चारो तरफ से घेर लिया था, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने मकान के अंदर छिपकर बैठे आतंकवादियों को ललकारा तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। दोनों तरफ से रात भर गोलीबारी जारी रही जो मंगलवार सुबह रुकी और उसके बाद मारे गए आतंकवादियों का शव बरामद किया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 14:42

comments powered by Disqus