Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 09:50
नई दिल्ली : उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारियों को डीडीए फ्लैटों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है ताकि उपभोक्ताओं की ओर से कोई शिकायत नहीं आए।
एक डीडीए अधिकारी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जंग ने संपत्ति को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने करने की प्रणाली को सुचारू बनाने की जरूरत पर भी बल दिया ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो और देरी न हो।
विज्ञप्ति में कहा गया है, उन्होंने सलाह दी है कि हर विभाग के काम निस्तारण में समयबद्धता हो और उसकी निगरानी हो ताकि (लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने के) मामलों में समय की बर्बादी न हो तथा जानबूझकर कोई देरी न हो या तालमेल संबंधी समस्या न हो। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 09:50