Last Updated: Saturday, February 8, 2014, 09:45
मुंबई : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ईस्टर अनुह्या की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने अनुह्या के लापता होने के दिन कुर्ला रेलवे स्टेशन टर्मिनस के सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ दिखे व्यक्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर ‘अनाधिकारिक रूप से’ पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति की धुंधली तस्वीर पहले ही मुखबिरों में बांटी जा चुकी है।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मुखबिरों को काम पर लगा दिया गया है और उनसे कहा गया है कि अगर उनकी सूचना की वजह से हत्यारा गिरफ्तार होता है, तो उन्हें पांच लाख रपए का नकद इनाम दिया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए अगर कोई नागरिक महत्वपूर्ण जानकारी देता है, तो उसे भी पुरस्कृत किया जाएगा।’’ अधिकारी ने इसे एक ‘अनाधिकारिक’ घोषणा बताया क्योंकि इनाम पुलिस के ‘गुप्त कोष’ से दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही आरोपी की और साफ तस्वीर तैयार हो जाएगी जिसे हम मदद पाने के लिए आम जनता को उपलब्ध करा सकते हैं।’’ पुलिस ने हाल में 23 साल की पीड़िता के मां-बाप से पूछताछ की थी। अनुह्या मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव इलाके में टीसीएस कंपनी में काम करती थी। वह आंध्र प्रदेश के मछलीपत्तनम की रहने वाली थी।
पुलिस को अब तक पांच जनवरी को कुर्ला रेलवे टर्मिनस से अनुह्या के लापता होने को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है। गत 16 जनवरी को ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर उसका शव सड़ी गली हालत में पाया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 8, 2014, 09:45