हर दिन 6 गोवा निवासी बदल रहे हैं अपनी नागरिकता

हर दिन 6 गोवा निवासी बदल रहे हैं अपनी नागरिकता

पणजी : भारत निर्वाचन आयोग के यहां उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच साल से हर रोज गोवा के छह लोग भारतीय नागरिकता छोड़कर पुर्तगाल की नागरिकता अपना रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के गोवा कार्यालय में मौजूद आंकड़ों अनुसार 31 जनवरी 2008 से लेकर 31 जनवरी 2013 तक गोवा के कुल 11,500 लोग पुर्तगाली पासपोर्ट हासिल करने के लिए भारतीय पासपोर्ट का त्याग कर चुके हैं। गोवा में पुर्तगाल का दूतावास है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि करीब 2,700 लोग मतदान का अधिकार खो चुके हैं क्योंकि मतदाता सूची से उनके नाम हटा दिए गए हैं। 8,800 आवेदनों पर फैसला लंबित है। पुर्तगाल का उपनिवेश रहे गोवा को औपनिवेशक शासन से 1961 में मुक्त कराया गया था, लेकिन पूर्व शासकों ने गोवा के उन लोगों के लिए कुछ खास नियमों में ढील दी है जो पुर्तगाल की नागरिकता चाहते हैं। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों ने विदेशी पासपोर्ट रखने वाले सभी लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 14:22

comments powered by Disqus