Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 17:28
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिये जाने के बाद यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी से बच रहे पूर्व राज्य मंत्री शब्बीर अहमद खान आज सामने आये और स्वयं को बेगुनाह बताते हुए कहा कि आरोप का उद्देश्य उनका राजनीतिक करियर समाप्त करना है।
कांग्रेस विधायक खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ये आरोप झूठे हैं और इसका उद्देश्य मेरी राजनीतिक छवि और करियर नष्ट करना है।’’ खान को आरोपों के चलते उमर अब्दुल्ला सरकार से त्यागपत्र देना पड़ा था। पूर्व मंत्री ने आशा जतायी कि उन्हें अदालत से न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं अदालत के निर्देश पर जांच दल को अपना बयान देने के लिए आया हूं। मैं उनसे पूर्ण रूप से सहयोग करूंगा। मुझे आशा है कि अदालत से मुझे न्याय मिलेगा।’ यह पूछे जाने पर कि वह गत सप्ताह अपना त्यागपत्र देने के बाद ‘छुप’ क्यों गए थे, खान ने कहा कि वह छुपे हुए नहीं थे तथा एक नागरिक के तौर पर उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाने का अधिकार है। खान के खिलाफ गत सोमवार को एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया के सम्पर्क में था। मैं कुछ मीडियाकर्मियों से बात कर रहा था और मैंने एक बयान भी जारी किया था। एक नागरिक के तौर पर मुझे एक अदालत में जाने और अपनी बेगुनाही साबित करने का अधिकार है। अल्लाह ने चाहा तो मैं बेगुनाह साबित होउंगा।’ खान ने कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल से पार्टी की सलाह पर इस्तीफा दिया था ताकि मामले की ‘निष्पक्ष जांच’ हो सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 17:28