Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 12:53

उन्नाव/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला स्थित डौंडियाखेड़ा गांव में किले की खुदाई का काम कड़ी सुरक्षा के बीच पांचवें दिन मंगलवार को फिर शुरू हो गया। खजाना ढूंढने में जुटी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम द्वारा अब तक कुल 143 सेंटीमीटर खुदाई की गई है।
सुबह करीब आठ बजे खुदाई शुरू हुई। माना जा रहा है कि रोज की तरह शाम पांच बजे तक खुदाई का काम चलेगा। खुदाई स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही पूरे क्षेत्र की बैरीकेडिंग की गई है। मीडिया को बैरीकेडिंग से आगे जाने की मनाही है।
खुदाई में खजाना मिलने की संभावना क्षीण होते देख, वहां सोने देखने गए लोगों की भीड़ लगभग छंट चुकी है। भीड़ के नाम पर केवल पुलिसकर्मी और कुछ स्थानीय मीडियाकर्मी ही बचे हैं। एएसआई के अधिकारी एसबी शुक्ल ने बताया कि सोना नहीं, सांस्कृतिक अवशेषों की खोज में चौथे दिन सोमवार को करीब 41 सेंटीमीटर की खुदाई हुई। खुदाई में मिली पुरानी दीवार का निरीक्षण किया जा रहा है।
एएसआई के अधिकारियों को सोमवार को खुदाई में कांच के टुकड़े और मिट्टी के कुछ बर्तन मिले। इसके पुरातात्विक महत्व के होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि बाबा शोभन सरकार के सपने के आधार पर डौंडियाखेड़ा में शहीद राजा राव रामबख्श सिंह के किले के खुदाई की जा रही है। बाबा ने खंडहरनुमा किले में जमीन के नीचे एक हजार टन सोना दबे होने का सपना देखा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 12:53