Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 09:18
नासिक : नासिक के देवलाली कैंप इलाके के निकट आर्मी सेंटर के पास कूड़ा ढोने वाले एक वाहन में दो जीवित हथगोले, 28 कारतूस समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोटक पॉलीथीन के थले में रखे हुए थे। यह साई समर्थ नगर इलाके में एक मंदिर के निकट कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन में फेंका हुआ मिला।
देवलाली कैंप एक बड़ा सैन्य केंद्र है और आतंकियों के निशाने पर रहा है। पुलिस ने बताया कि 28 कारतूसों में से 21 जिंदा हैं और अन्य लाइट मशीन गन के कारतूस हैं जबकि खाली डिब्बे एसएलआर और एलएमजी रखने में इस्तेमाल किए जाते हैं। इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है और देवलाली थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 09:18