बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

पटना : असम जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे बीती रात पूर्वी मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के तहत पटना साहिब स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गए, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पूर्वी मध्य रेलवे के प्रवक्ता यूके झा ने आज बताया कि दानापुर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे बीती रात करीब 11 बजकर 58 मिनट पर पटरी से उतर गए। झा ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि पटना साहिब स्टेशन पर रूकने के लिए ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। छह डिब्बों को वापस पटरी पर खड़ा कर दिया गया है, जबकि शेष पांच पर काम चल रहा है।

झा ने बताया कि यात्रियों को उनके आगे के गंतव्य असम के कामख्या दूसरी ट्रेन से भेजा गया। दानापुर मंडल के पटना..मोकामा की डाउन लाइन पर ट्रेन आवागमन बाधित हुआ है, लेकिन अप लाइन पर रेल यातायात सुचारू है और ट्रेनें सामान्य ढंग से चल रही हैं। घटना के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और बहुत सी अन्य ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे ने किसी भी तरह की पूछताछ के लिए पटना जंक्शन के हेल्पलाइन नंबर 0612-2202290 और 0612-2213234 तथा पटना साहिब स्टेशन के 06115-232398 जारी किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 11:20

comments powered by Disqus