बीजेपी को रोकने के लिए जेडीयू सरकार को बिना शर्त समर्थन: लालू प्रसाद यादव

बीजेपी को रोकने के लिए जेडीयू सरकार को बिना शर्त समर्थन: लालू प्रसाद यादव

बीजेपी को रोकने के लिए जेडीयू सरकार को बिना शर्त समर्थन: लालू प्रसाद यादव नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड सरकार को उनकी पार्टी का बिना शर्त समर्थन का उद्देश्य राज्य में सत्ता हासिल करने के भाजपा के इरादे को नाकाम करना है लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी के साथ भविष्य की संभावनाओं के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया।

लालू ने आज शाम यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार में चुनाव के बारे में उन्हें जानकारी दी। बिहार में हाल के चुनाव में राजद, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन ने लोकसभा की 40 में से 7 सीटों पर सफलता प्राप्त की है।

लालू ने कहा कि हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए केंद्र में लंबे समय से कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। बिहार में जीतन राम मांझी सरकार को हमारा समर्थन भी भाजपा को रोकने और राज्य में सत्ता हासिल करने के उसके इरादे को नाकाम करने के लिए है। यह बिना शर्त समर्थन है लेकिन हम सरकार के कामकाज पर निगरानी बनाए रखेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा का मुकाबला करने के लिए राजद और जदयू एक साथ आएंगे लालू ने कहा कि ये सवाल भविष्य के दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए केवल इतना सच है कि हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए मांझी सरकार का समर्थन कर रहे हैं इसके अलावा फिलहाल इसमें कोई राजनीति नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 21:09

comments powered by Disqus