Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 12:12

पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक अनंत सिंह पर भवन एवं सड़क निर्माण कंपनी के मालिक ने जबरन पैसा उगाही (रंगदारी) का आरोप लगाया है। इस संबंध में पटना के श्रीकृष्णपुरी थाने में एक मामला भी दर्ज करा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित कंपनी के मालिक तरुण कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मोकामा के विधायक अनंत सिंह चार-पांच हथियारबंद लोगों के साथ उनके कार्यालय में पहुंचे और पैसे की मांग की। पैसा नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इधर, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पूरी स्थिति सामने आ पाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 12:12