रेप में नाकाम होने पर महिला को बस से बाहर फेंका

रेप में नाकाम होने पर महिला को बस से बाहर फेंका

बेंगलूर : कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बस के एक ड्राइवर ने बस में बैठी एकमात्र महिला यात्री से कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका हैंडबैग छीन कर उसे बस के बाहर फेंक दिया ।

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की पहचान सिद्धार्थ नाम के शख्स के तौर पर हुई है । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । यह घटना 13 मार्च की रात को उस वक्त हुई जब सभी यात्री बनशंकरी इलाके में बस से उतर गए थे । सभी यात्रियों के बस से उतरने के बाद सिर्फ पीड़िता ही बची रह गई थी ।

पुलिस ने बताया कि कुछ दूर बस चलाने के बाद ड्राइवर ने कथित तौर पर बस रोक दी और उससे बलात्कार की कोशिश की, पर महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे वह डर गया और बस को चामराजपेट की तरफ ले जाने लगा। बस को चामराजपेट की तरफ ले जाने से पहले उसने पीड़िता को बस से बाहर फेंक दिया और उसका बैग लूट लिया ।

परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि चामराजपेट पुलिस थाने के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी ड्राइवर को भी निलंबित कर दिया गया है । सरकार महिला के इलाज का खर्च वहन करेगी । (एजेंसी)

First Published: Monday, March 17, 2014, 14:10

comments powered by Disqus