Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 12:19
सीवान : बिहार के सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र में एक युवक का गुप्तांग काटने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में युवक की प्रेमिका और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, रघुनाथपुर गांव का रहने वाला सुबोध एक तिलक समारोह में असांव थाना क्षेत्र के सोनकारा गांव गया था। इसी दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। इसी दौरान युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया और उसके गुप्तांग काट डाले।
सूत्रों के अनुसार, सुबोध का युवती के साथ करीब डेढ़ वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था। इस संबेध को लेकर युवती के परिजन नाराज चल रहे थे। बताया जाता है कि युवक को प्रेमिका के परिजनों ने ही घर बुलाया था।
असांव के थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि घायल अवस्था में सुबोध को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे पटना भेज दिया गया है। इस मामले में प्रेमिका और उसके दो भाइयों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 12:19