Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 20:38
ग्रेटर नोएडा : राज्य में गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान और एक्सप्रेस वे के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, उनके मुआवजे में 64 फीसद इजाफे की मांग को लेकर सैंकड़ों किसानों ने यहां परी चौक और यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर गुरुवार को घंटे भर तक यातायात बाधित रखा।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की ओर से आहूत राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत संघ के बैनर तले आज यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था। बीकेयू अध्यक्ष अजय पाल शर्मा ने कहा कि गन्ना किसानों को चीनी मिलों से उनकी बकाया राशि नहीं मिली है। दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। अगर उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो, कई और ऐसे किसान हैं, जो आत्मदाह जैसे कदम भी उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों को मिलने वाले मुआवजे में 64 फीसद बढ़ोतरी की मांग भी शामिल की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 20:38