Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 21:14
इंदौर : अपनी नाबालिग बेटी पर कथित रूप से यौन हमला करने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने यहां गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हीरा नगर क्षेत्र में अपने घर में इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान मानव सिंह (45) के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को 18 मार्च की शाम अकेला पाकर उसे कथित तौर पर दबोच लिया। अपने पिता की इस हरकत पर जब लड़की जोर से चीखी, तो पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (स्त्री का शील भंग करने की नीयत से उस पर आपराधिक बल प्रयोग), लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 और अन्य सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 21:14