पांच मासूम बच्चों का बाप प्रेमिका संग फरार

पांच मासूम बच्चों का बाप प्रेमिका संग फरार

गाजियाबाद : जिले के गांव भिक्कनपुर में पांच बच्चों का पिता अपनी पत्नी को छोड प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पीडित महिला ने पति को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलरूप से मोदीनगर के गांव सारा की रहने वाली आमीरा की शादी पांच वर्ष पूर्व गांव भिक्कनपुर में मुकीम के साथ हुई थी।

आमीरा का आरोप है कि उसका पति मुकीम पांच बच्चों का पिता होने के बावजूद भी अपनी प्रेमिका को लेकर घर से फरार हो गया। जब आमीरा ने अपने पति से बच्चों के लालन पालन की दुहाई देकर वापस आने की बात की तो उसने आमीरा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि महिला के पति को थाने बुलवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 21:22

comments powered by Disqus