पिता हुआ बहशी, शादीशुदा बेटी से किया बलात्कार

पिता हुआ बहशी, शादीशुदा बेटी से किया बलात्कार

नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के अमन विहार में एक व्यक्ति को 23 साल की अपनी शादीशुदा बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

लड़की की तीन साल पहले एक व्यक्ति से शादी हुई थी जो पड़ोस में ही रहता था।

पुलिस ने कहा,‘‘पीड़िता के बयान के मुताबिक वह जब कभी अपने पिता के घर जाती थी, 50 साल का उसके पिता उससे बलात्कार करता था। नौ नवंबर को फिर, उसके पिता ने अपने घर में उससे बलात्कार किया और उसे किसी को यह बात बताने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी।’’

लेकिन इस बार अपने पति के घर लौटने के बाद उसने सोमवार को उसे अपनी आपबीती बतायी। दोनों मियां-बीवी पुलिस के पास गए और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

महिला को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया। परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हो जाने के बाद उसके बाप को गिरफ्तार कर लिया गया। वह मजदूर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 00:00

comments powered by Disqus