Last Updated: Monday, March 24, 2014, 15:18
भोपाल : मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा संयोग बना है, जब पिता-पुत्र की जोड़ी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के रूप में राज्य में साथ-साथ अपनी सेवाएं देंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईएएस के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस और उनके बेटे आईएएस अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस जल्द ही साथ-साथ राज्य में प्रशासनिक कार्य करते नजर आएंगे, क्योंकि दोनों को राज्य में अपनी सेवाएं देने की जिम्मेदारी मिली है।
इकबाल 1985 बैच के अधिकारी हैं और वह वर्तमान में केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि अमनबीर को हाल ही में मध्यप्रदेश कैडर आवंटित हुआ है। आईआईटी रुड़की में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे अमनबीर ने यूपीएससी की परीक्षाओं में देशभर में 45वीं रैंक हासिल किया है और पिछले सप्ताह ही 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित किए गए हैं, जिसमें अमनबीर को मध्य प्रदेश कैडर मिला। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 15:18