राई थाने में महिला डांसरों ने लगाए ठुमके

राई थाने में महिला डांसरों ने लगाए ठुमके

क्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडिया

सोनीपत में राई थाना प्रभारी सुल्तान सिंह पदोन्नत होकर डीएसपी बने सुलतान सिंह को राई थाने में रंगारंग कार्यक्रम करवाया गया जिसमें महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए। राई गांव की सरपंच कमला देवी के पुत्र प्रदीप कुमार ने राई थाने में यह कार्यक्रम करवाया था। वहीं, थाने में महिला डांसरों का नाच देखने आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचे। मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस सफाई भी देती दिखी और कहा कि पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा संबध बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इतवार को सोनीपत के राई पुलिस थाने में महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए। मौका था राई थाने के प्रभारी रहे सुल्तान सिंह की विदाई का। महिलाओं का डांस देखने के लिए राई ब्लॉक के कई गांव के लोग भी पहुंचे। थाने के अंदर ही सामियाना लगाकर महिलाओं से डांस करवाया गया। समाज सेवी जयबीर गहलावत ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम से लोगों में गलत संदेश जाएगा। पुलिस अधिकारियों को ऐसी हरकतों से बचना चाहिए।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जैसे ही थाने में इस तरीके के डांस की सूचना मिली तुरंत इसको बंद करवाया गया। पुलिस डीएसपी सतीष कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम राई गांव के सरपंच के बेटे प्रदीप की ओर से आयोजित किया गया था। पुलिस इस पूरे मामले में अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि पुलिस की अनुमति के बिना थाने में ऐसा कार्यक्रम करवाया जा सके।

First Published: Monday, December 30, 2013, 22:31

comments powered by Disqus