Last Updated: Monday, June 9, 2014, 20:45
गांधीनगर: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गिरते लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या का अंत करने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के बावजूद अभी भी कन्या भ्रूण हत्या के मामले सामने आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा, ‘आज भी, गुजरात में कन्या भ्रूण हत्या हो रही है । जब मैं गांवों में जाती हूं और आंकड़ों की जांच करती हूं तो कई बार गर्भवती महिलाओं और जच्चाओं की संख्या में अंतर होता है, यह कन्या भ्रूण हत्या के कारण है । इसकी वजह से लिंगानुपात गिर रहा है ।’ ‘कृषि महोत्सव’ के तहत महिला किसानों के सम्मेलन में भाग लेने पूरे राज्य से आयीं करीब 4,000 महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं । उन्होंने महिलाओं से आगे आने और इस सामाजिक बुराई को खत्म करने को कहा ।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं जानती हूं, कन्या भ्रूण का गर्भपात कराने के लिए आपके उपर परिवार और पति का दबाव होगा, खास तौर पर तब जब पहले से ही आपकी दो या तीन बेटियां हों । लेकिन हार नहीं मानें और 181 (हेल्पलाइन नंबर) पर फोन करें । इस सामाजिक बुराई को मिटाने में महिलाएं आगे आएं ।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 9, 2014, 20:45