महिला ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर जान दी

महिला ने दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर जान दी

नई दिल्ली: एक 30 वर्षीया महिला ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। रघुबीर नगर निवासी ओमवती पश्चिम दिल्ली के रजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे के आसपास यमुना बैंक की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गई।

महिला को निकट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला ने लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और यह कदम उसने खुद से उठाया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 15:05

comments powered by Disqus