उज्जैन में पटाखा कारखाने में आग, 15 मजदूरों की मौत

उज्जैन में पटाखा कारखाने में आग, 15 मजदूरों की मौत

उज्जैन (मप्र) : जिले के बड़नगर कस्बे में शनिवार को पटाखा निर्माण करने वाले एक कारखाने में लगी आग की वजह से वहां काम कर रही आठ महिलाओं और तीन बच्चों सहित पन्द्रह लोगों की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह पटाखा कारखाना बड़नगर कस्बे के खोब दरवाजा इलाके में स्थित है और उसमें आग शनिवार शाम पौने पांच और पांच बजे के दरम्यिान लगी। इसमें आठ महिलाएं, तीन बच्चे और चार पुरुष जलकर मारे गए हैं। यह संख्या बढ़ने की भी आशंका बनी हुई है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

उन्होने कहा कि यह कारखाना किसी यूसुफ हुसैन नामक व्यक्ति का है और दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। अग्निशमन दस्तों ने आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन पटाखा बनाने वाले कारखाने में आग की सूचना से समूचे इलाके में दहशत फैल गई।

श्रीवास्तव ने कहा कि तीन से चार लोग इस आग में गंभीर रूप से जल गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 20:43

comments powered by Disqus