आईआईटी दिल्ली के छात्रावास में लगी आग

आईआईटी दिल्ली के छात्रावास में लगी आग

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर में सोमवार को आग लग गई। यह जानकारी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी। आग संस्थान के छात्रावास की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में लगी। कमरा खाली था।

अधिकारी ने बताया कि हमें पूर्वाह्न 11.25 के आसपास फोन आया। हमने घटनास्थल पर दमकल के पांच वाहनों को भेजा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। अधिकारी ने अपराह्न 12.45 बजे बताया कि राहत कार्य जारी है और आग पर काबू पाया जा चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के समय दो से तीन जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 14:41

comments powered by Disqus