तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र आज से

तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र आज से

तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र आज से हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से यहां शुरू हो रहा है और नए प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शेष आंध्र प्रदेश में अपने समकक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की ओर मित्रता का हाथ बढ़ाया है।

अस्थायी अध्यक्ष के जना रेड्डी नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। रेड्डी को हाल ही में कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुना गया है। 10 जून को विधानसभाध्यक्ष का चुनाव होगा और अगले दिन राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन विधानसभा को संबोधित करेंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 119 सदस्यीय विधानसभा में 63 सदस्य हैं। राव ने नायडू को आंध्र के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नई उंचाइयों को छुएगा।

आंध्र प्रदेश के लोगों को भी बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि तेलुगू की भावना जारी रहनी चाहिए। राव ने एक दूसरे के साथ सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण संबंधों के लिए दो राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि मैं अपना वादा पूरा करूंगा और घोषणा पत्र को 100 प्रतिशत पूरा किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 09:16

comments powered by Disqus