दिलशाद गार्डन-रिठाला मेट्रो लाइन पर कल से चलेगी छह कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन

दिलशाद गार्डन-रिठाला मेट्रो लाइन पर कल से चलेगी छह कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन

नई दिल्ली : भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम रविवार से दिलशाद गार्डन से रिठाला (लाइन 1) के बीच छह कोच वाली पहली ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। चरणबद्ध तरीके से लाइन 1 पर छह कोच वाली कुल 10 ट्रेनें चलायी जाएंगी जिनमें कल पहली ट्रेन की शुरूआत होगी।

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट काम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने कहा, प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन की शुरूआत रविवार के लिए टाल दी गयी। इन ट्रेनों में चार कोच वाली ट्रेनों से करीब 600 अधिक यात्री सफर कर सकेंगे और लाइन 1 की यात्री क्षमता वर्तमान के औसत यात्री क्षमता 3.5 लाख से अधिक हो जाएगी।

इससे पहले डीएमआरसी जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर (लाइन 2) और द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर-वैशाली (लाइन 3-4) के बीच छह कोच वाली ट्रेनों की शुरुआत कर चुकी है।

डीएमआसी ने लाइन 1 पर अपनी कुल 29 ट्रेनों में से 10 को छह कोच वाली ट्रेनों में बदलने की योजना बनायी है। इस तरह लाइन 1 पर आने वाले कुछ महीने में चार कोच वाली 19 जबकि छह कोच वाली 10 ट्रेनें चलेंगी। एक बार जब सभी ट्रेनें चलने लगेंगी तब लाइन 1 पर भीड़ भाड़ वाले समय के दौरान हर दूसरी ट्रेन छह कोच वाली होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 23:44

comments powered by Disqus