असम के हिंसाग्रस्त जिलों से पांच और शव बरामद

असम के हिंसाग्रस्त जिलों से पांच और शव बरामद

भानगरपर (असम) : असम के हिंसाग्रस्त दो जिलों से बुधवार सुबह पांच और शव बरामद किये गये जिसके साथ ही उग्रवादी हिंसा में यहां मरने वालों की संख्या बढ़ कर 41 हो गई है।

बक्सा जिले से बहने वाली बेकी नदी से इन शवों को बरामद किया गया है। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। बक्सा के डीसी विनोद सेशन ने बताया कि अधिकारिक रूप से हम लोग अभी तक शवों की पहचान नहीं कर सके हैं लेकिन प्रभावित इलाकों के लोगों ने अपने परिवार के लोगों की पहचान कर ली है।

सेशन ने बताया कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि क्या ये मृतक नारायणगुरी और हगराबारी गांवों में हुये हमले के शिकार लोग हैं। एनडीआरएफ के 40 जवानों का एक दल कल घटनास्थल पर पहुंच गया तथा बेकी नदी से और शवों को बाहर निकालने के लिए आज सुबह अपना अभियान शुरू कर दिया। एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों ने दो मई को बक्सा और कोकराझार जिलों में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 12:02

comments powered by Disqus