Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 15:45
कानपुर: अभी ठण्ड की शुरूआत ही हुई है लेकिन सुबह शाम के कोहरे और धुंध ने ट्रेनों पर बहुत ज्यादा असर डालना शुरू कर दिया है और लगभग सभी ट्रेनें कई कई घंटे देरी से चल रही हैं । रेलवे सूत्रों के अनुसार जब तक कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा ट्रेनों का लेट आना जारी रहेगा । उनका कहना है कि अभी तो कोहरे की शुरूआत हुई है ज्यों ज्यों कोहरे का असर बढ़ेगा तब तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा । कोहरे का आलम यह है कि कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर आने वाली रिवर्स शताब्दी का कानपुर पहुंचने का समय रात आठ बज कर पचास मिनट पर है लेकिन यह रोजाना सुबह छह से सात बजे आ रही है । इसी प्रकार दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जो कानपुर सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर पहुंचती है वह करीब तीन बजे पहुंच रही है । सुबह छह बजे दिल्ली से चल कर कानपुर आने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस दोपहर बारह बजे के बाद आ रही है ।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बुरा हाल लंबी दूरी की चलने वाली राजधानी ट्रेनो का है जो कि सात से आठ घंटे तक लेट आ रही है । जो ट्रेने ज्यादा लेट हो रही है उन्हें निरस्त कर दिया जा रहा है ।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारीनवीन बाबू के अनुसार जो ट्रेने तीन घंटे से अधिक लेट है और देरी से चल रही है उनमें रिजर्वेशन करा चुके यात्री अपने टिकट का फुल रिफंड ले सकते है । इसके अतिरिक्त यदि किसी यात्री को जाना बहुत जरूरी है तो वह अपने टिकट को दूसरी ट्रेनो में भी ट्रांसफर करा सकते है इसके लिये उन्हें स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों से मिलना पड़ेगा । ट्रेनों की कोहरे के कारण लेट लतीफी के चलते सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है जो अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे है । इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:45