मोदी ने फेंका 'मुस्लिम कार्ड', बताया - विकास में हिंदू-मुस्लिम दो पहिए

मोदी ने फेंका 'मुस्लिम कार्ड', बताया - विकास में हिंदू-मुस्लिम दो पहिए

मोदी ने फेंका 'मुस्लिम कार्ड', बताया - विकास में हिंदू-मुस्लिम दो पहिएज़ी मीडिया ब्यूरो

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के एक बिजनेस समिट `बिजनेस इन हारमोनी` में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए सबको साथ लेकर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि छोटे बदलाव से बड़ा विकास होता है। मोदी ने कहा कि प्रतियोगिता की दुनिया में अपनी जगह बनाना जरूरी भी है और चुनौती भी। गुजरात के विकास में हर व्यक्ति भागीदार है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए तंदुरुस्त समाज की जरूरत है और सबको साथ जोड़ना जरूरी है। मोदी ने कहा कि भूखा व्यक्ति ना तो इबादत कर सकता है और ना ही भजन। मोदी ने कहा कि विकास की यात्रा में हिंदू मुस्लिम दो पहिए है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली विकास की बड़ी वजह है।

गौर होकि गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में मुस्लिम कारोबारी समुदाय के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसके तहत मुस्लिम कारोबारियों के नेटवर्क को उनके हिंदू समकक्षों से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है। शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कारोबारी सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी मोदी राज्य के मुस्लिम समुदाय के साथ तार जोड़ने की कवायद करते नजर आ रहे हैं। इस सम्मेलन का विषय भी इससे मिलता जुलता `बिजनेस इन हारमोनी` रखा गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, February 7, 2014, 11:03

comments powered by Disqus