Last Updated: Monday, December 23, 2013, 22:10
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय गृह सचिव विनोद कुमार दुग्गल को आज मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया जिसकी जिम्मेदारी अभी नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार संभाल रहे थे। केंद्र शासित प्रदेश काडर के पहले आईएएस अधिकारी 68 वर्षीय दुग्गल 1968 बैच के अधिकारी थे। वह मार्च 2005 से एक अप्रैल 2007 तक गृह सचिव रहे।
राष्ट्रपति भवन की ओर जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विनोद कुमार दुग्गल को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त कर दिया है जो कि ‘उनके द्वारा पदभार संभालने से प्रभावी होगी।’ मणिपुर के राज्यपाल का पद इस वर्ष जुलाई में खाली हुआ था जब जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व प्रमुख गुरबचन सिंह जगत का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया था। दुग्गल की नियुक्ति से पहले तक नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 22:10