पंजाब के पूर्व DGP के अपहरण का प्रयास, AAP में हुए शामिल

पंजाब के पूर्व DGP के अपहरण का प्रयास, AAP में हुए शामिल

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत ने दावा किया कि शुक्रवार सुबह जब वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए उसके फतेहगढ़ साहिब स्थित कार्यालय जा रहे थे तो कुछ पुलिसकर्मियों ने उनका अपहरण करने का प्रयास किया। इसके बाद पूर्व डीजीपी (जेल) पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपने आवास पर आप में शामिल हुए।

कांत ने आरोप लगाया कि सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके अपहरण का उस समय असफल प्रयास किया जब वह सेक्टर 18 स्थित अपने आवास से बाहर निकलकर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत पीसीआर को फेान किया जिसके बाद चंडीगढ पुलिस के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में मादक पदार्थ गिरोह के खिलाफ आवाज उठाने के बाद से पंजाब पुलिस द्वारा उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 09:37

comments powered by Disqus