इंफाल में बम विस्फोट से चार लोग घायल

इंफाल में बम विस्फोट से चार लोग घायल

इंफाल: मणिपुर में राजधानी इंफाल में उग्रवादियों द्वारा आज एक बाजार में किए गए शक्तिशाली बम विस्फोट में चार लोग घायल हो गए ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ख्वैरमबंद बाजार परिसर में भैरोदान स्कूल के नजदीक हुआ । विस्फोट स्थल मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के आधिकारिक आवास से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है ।

सूत्रों के अनुसार बम कोई आईईडी नहीं था, लेकिन यह तत्काल पता नहीं चल पाया है कि इसे बाजार परिसर में रखा गया था या फिर फेंका गया था । आगे के ब्यौरे की प्रतीक्षा है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 09:14

comments powered by Disqus