करंट लगने से चार लोगों की मौत, 12 जख्मी

करंट लगने से चार लोगों की मौत, 12 जख्मी

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में विसर्जन के लिये ले जायी जा रही प्रतिमा का त्रिशूल बिजली के तार से छू जाने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली में करंट आ गया जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 12 अन्य जख्मी हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दुबेपुर गांव में स्थापित की गयी दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिये कल रात ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाया जा रहा था। रास्ते में दिखौली गांव के पास मूर्ति में लगा त्रिशूल उपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया। इससे करंट पूरी ट्रैक्टर-ट्राली में फैल गया।

उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आकर श्याम बहादुर (24), मठल्ले (17), पवन (16) तथा गप्पू (18) नामक व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। सूत्रों के मुताबिक, 12 अन्य लोग करंट लगने से झुलस गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 16:52

comments powered by Disqus