Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 13:39
जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आज तड़के ग्रामीणों ने मवेशियों की चोरी के संदेह में चार लोगों को बांधकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बताया कि घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा के पास अंबारी के बलराम इलाके में हुई। घटना के बाद पुलिस का एक बड़ा दल इलाके में पहुंचा और घटना की जांच शुरू कर दी गयी।
पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शव इतने बुरी तरह जल गए कि मृतकों की पहचान भी नहीं की जा सकी। सीमा से लगे इलाके में मवेशियों की चोरी की घटना आम है और ग्रामीणों ने पूर्व में इसे लेकर शिकायतें की हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 13:39