कैदी की आत्महत्या मामले में 4 कांस्टेबल निलंबित

कैदी की आत्महत्या मामले में 4 कांस्टेबल निलंबित

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के जिला कारागार में दो कैदियों की आत्महत्या कर लेने के मामले में चार कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया। जेल अधीक्षक सेवा राम सिंह ने कहा कि जिला जेल के चार कांस्टेबल नंद किशोर, आमोद बंसाल्क, कन्हैयालाल और मोहम्मद खालिद को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

विचाराधीन कैदी सुधीर कुमार (30) ने एक नवंबर को कथित तौर पर कारागार कक्ष के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुधीर को एक सितंबर को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जबकि सुमित पर मामला विचाराधीन था। वह बलात्कार के एक मामले में आरोपी था। उसने भी 31 अक्तूबर को कथित तौर पर जिला कारागार के स्नानागार के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। 23 अक्तूबर को कुडाना गांव में हुए बलात्कार मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 16:02

comments powered by Disqus