लिविंग में रह रहे शख्स ने युवती को चाकू घोंपा

लिविंग में रह रहे शख्स ने युवती को चाकू घोंपा

नई दिल्ली : नगालैंड की 22 वर्षीय एक युवती को उसके जन्मदिन पर उसके साथ रहने वाले पुरूष मित्र ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लड़का भी उसी राज्य का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि दोनों दक्षिणी दिल्ली के मुनीरका इलाके में किराये के कमरे में पिछले एक साल से ज्यादा समय से रह रहे थे। ऐसा लगता है कि बहस के बाद आरोपी ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान 23 वर्षीय महाबमो के तौर पर हुई है। पीड़िता का एम्स की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 13:55

comments powered by Disqus