बिंदु मेनन के साथ परिणय सूत्र में बंधे गणेश कुमार

बिंदु मेनन के साथ परिणय सूत्र में बंधे गणेश कुमार

कोल्लम (केरल) : अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए केरल के पूर्व मंत्री केबी गणेश कुमार आज यहां बिंदु मेनन के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। बिंदु एक निजी टेलीविजन चैनल में अधिकारी हैं। यह शादी कुमार के पैतृक घर में हुयी।

सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ मित्र भी मौजूद थे। कुमार विधायक हैं और उन्होंने पिछले साल यूडीएफ सरकार से उस समय इस्तीफा दे दिया था जब उनकी पूर्व पत्नी यामिनी थनकाची के साथ पारिवारिक विवाद सामने आ गया था। बाद में उनके बीच समझौता हुआ और उनका तलाक हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 21:22

comments powered by Disqus