Last Updated: Friday, October 18, 2013, 09:31
नई दिल्ली : दिल्ली में चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली के दूसरे नागरिकों की तरह ही हरीश कुमार ने भी अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था लेकिन मजे की बात है कि चोरों के एक गिरोह को चलाने वाले इस शख्स ने चोरी के डर से नहीं बल्कि इसलिए कैमरे लगवाए ताकि पुलिस के आने का पता चल सके। लेकिन 28 साल का हरीश बच नहीं सका और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने तीन साथियों के साथ उसे गाजीपुर रोड-कोंडली स्थित श्मशान घाट से गिरफ्तार कर लिया। तीन साथियों में सादिक गाजी उर्फ सोनू (24), मोहित (23) और मोहन उर्फ मुन्ना (22) हैं।
अपराध शाखा के दल को चारों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह के सदस्यों के बताए अनुसार पुलिस ने चोरी का सामान कथित तौर पर उनसे लेने वाले 22 साल के संदीप पाटिल को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी गिरफ्तार के साथ 22 मामलों को सुलझाने का दावा किया है और चोरी का काफी सामान बरामद किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 09:31