5 पुलिसकर्मियों ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप

5 पुलिसकर्मियों ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेप

5 पुलिसकर्मियों ने नाबालिग छात्रा से किया गैंगरेपज़ी मीडिया ब्यूरो

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में 10वीं क्लास में पढ़नेवाली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात सामने आई है। इस गैंगरेप का आरोप 5 पुलिसकर्मियों पर लगा हैं। पांचों पुलिसवालों के खिलाफ शहर के सेक्टर-17 में शिकायत दर्ज कराई गई है। अभी तक दो पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की पुलिस को तलाश है।

खबरों के मुताबिक करीब तीन महीने पहले 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने एक रिश्तेदार के साथ विवाद के बाद पुलिस को कॉल किया, लेकिन जिन कांस्टेबलों ने उससे बात की थी उसमें से एक ने कथित तौर पर उसका बयान दर्ज करने के बहाने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। कांस्टेबल ने अपने वाहन में बंदूक का भय दिखाकर उससे बलात्कार किया। पीड़ित छात्रा सिर्फ एक ही कांस्टेबल की दरिंदगी का शिकार नहीं हुई बल्कि उस कांस्टेबल के चार साथी और शामिल हो गए। इन सिपाहियों ने कई हफ्तों तक उसका यौन उत्पीड़न किया।

लगातार गैंगरेप की से परेशान यह छात्रा जब आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी, तब उसके भाई ने उसे रोक लिया। छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी अपने भाई को बताई और फिर परिजनों ने दुष्कर्मी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।





First Published: Friday, December 20, 2013, 09:05

comments powered by Disqus