Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 21:23
श्रीनगर : अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को आज हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े का अध्यक्ष फिर चुन लिया गया। गिलानी को अध्यक्ष पद के तीन साल के कार्यकाल के लिए लगातार चौथी बार चुना गया है। हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा कि मजलिस-ए-शूरा (सलाहकार परिषद) की एक बैठक के दौरान एकमत से गिलानी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। प्रवक्ता ने कहा कि शूरा के सदस्यों ने इस ‘संवैधानिक दायित्व’’ को पूरा करने के लिए ध्वनि-मत से गिलानी के फिर से चुनाव का पक्ष लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 21:23