एमपी में शुरू हो रही है फूड एटीएम योजना: शाह

एमपी में शुरू हो रही है फूड एटीएम योजना: शाह

खण्डवा (मप्र) : मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री विजय शाह ने बताया है कि एक जुलाई से खण्डवा सहित हरदा, होशंगाबाद, भोपाल एवं इंदौर में ‘फूड एटीएम’ योजना लागू की जा रही है तथा बाद में इसे प्रदेशव्यापी बनाया जायेगा।

शाह ने कल यहां कुछ संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘फूड एटीएम’ योजना में उपभोक्ता अपने शहर की किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्य सामग्री ले सकेगा। उसके पास अपने वार्ड की चिन्हित कंट्रोल दुकान से ही सामग्री लेने का बंधन नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के तहत एक रुपए प्रति किलो में अनाज की अभिनव योजना को जोरशोर से शुरु किया जायेगा और हमारा उद्देश्य जरुरतमंदों का इसका अधिकाधिक लाभ दिलाना है।

उन्होंने कहा कि 9 जून से 29 जून तक खाद्य सुरक्षा पर्व मनाया जायेगा, जिसका समापन केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के आतिथ्य में होगा। पूर्व में समापन की तिथि 27 जून तय की थी। लेकिन इस दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रदेश के दौरे पर भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर आने वाले है। इसलिए पासवान ने 29 जून की तिथि पर सहमति प्रदान की है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, June 7, 2014, 20:04

comments powered by Disqus