गाजियाबाद: कश्मीरी छात्र को वरिष्ठ छात्रों ने पीटा

गाजियाबाद: कश्मीरी छात्र को वरिष्ठ छात्रों ने पीटा

गाजियाबाद : पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक प्रतिष्ठित निजी संस्थान के छात्रावास के स्नानागार में अचानक बिजली का करंट लग जाने पर 22 वर्षीय कश्मीरी छात्र के चिल्लाने पर वरिष्ठ छात्रों ने कथित रूप से उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दुहाई इलाके के समीप स्थित इस शिक्षण संस्थान में मंगलवार की रात को पीर उमर के साथ यह घटना घटी। उमर संस्थान से बीसीए कर रहा है।

पुलिस ने कहा कि जब उमर संस्थान के छात्रावास के स्नानागार में नहा रहा था, उसे अचानक तार से बिजली का झटका लगा। उसके बाद वह जोर से चिल्लाया। इससे उसके वरिष्ठ छात्र नाराज हो गए जो स्नानागार के बाहर खड़े थे। पुलिस ने कहा कि उमर ने आरोप लगाया कि उसका शोर सुनकर बीटेक के दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

इस घटना के बाद संस्थान के करीब 100 कश्मीरी विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित छात्र और आरोपी वरिष्ठ छात्रों का बयान दर्ज कर लिया है। इसी बीच संस्थान ने इस मामले की जांच के लिए 12 सदस्यीय समिति बनाई है। संस्थान ने कहा कि यदि कोई भी छात्र दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 17:42

comments powered by Disqus