गाजियाबाद: एटीएम तोड़ कर 14 लाख रुपये की लूट

गाजियाबाद: एटीएम तोड़ कर 14 लाख रुपये की लूट

गाजियाबाद : गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में कुछ सेंधमारों ने पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम को तोड़कर 14 लाख से अधिक रूपये लूट लिए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

बैंक अधिकारियों की एक शिकायत के आधार पर साहिबाबाद पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। इस घटना के बारे में आज सुबह उस वक्त पता चला जब एक व्यक्ति ने मशीन को क्षतिग्रस्त हालत में पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। बैंक की शाखा और एटीएम नरेन्द्र मोहन अस्पताल के सामने स्थित है।

साहिबाबाद थाना प्रभारी उपेन्द्र यादव ने बताया कि शाखा प्रबंधक का बयान ले लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 00:42

comments powered by Disqus