छेड़खानी का विरोध, युवती को जलाकर मार डाला

छेड़खानी का विरोध, युवती को जलाकर मार डाला

उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में आज एक युवक ने घर में घुस कर एक युवती के साथ छेड़-छाड़ करने की कोशिश की और विरोध करने पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अचलगंज थाने के एक गांव में आज पड़ोस के एक दबंग युवक घर में घुस कर 19 वर्षीय एक युवती के साथ छेड़खानी करने लगा और विरोध करने पर पहले उसे खींचकर घर से बाहर ले जाने की कोशिश की और बाद में मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रप से झुलस गयी युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक के पिता की तरफ से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुर कर दी है और अभियुक्त की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 20:51

comments powered by Disqus