Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 23:16
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मां द्वारा फेसबुक पर चैटिंग से मना करने से क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। घटना कैंट थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी की है, जहां सुषमा गोस्वामी (24) ने सोमवार देर रात अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बहुत देर तक दरवाजा न खुलने के बाद मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सुषमा पंखे पर फांसी से लटकी मिली। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि सुषमा रात को फेसबुक पर चैटिंग कर रही थी। कई बार मना करने के बाद जब मां ने सख्ती से चैटिंग करने को लेकर डांटा तो झुब्ध होकर सुषमा अपने कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली।
कुलहरि ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 23:16