Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 15:45
बारासात (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गायघाट में 19 साल की एक लड़की का सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़ित लड़की के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, एक व्यक्ति ने 10 जनवरी को उसे घर से बाहर बुलाया और तीन लोगों ने उसका सामूहिक बलात्कार किया।
वह बाद में घर पर लौटी और परिवार को इस घटना के बारे में बताया। प्राथमिकी कल दर्ज हुई। जिला पुलिस अधीक्षक तन्मय रायचौधरी ने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लड़की को पुलिस सुरक्षा दी गई है और उसे मानसिक पीड़ा से निकलने के लिए परामर्श दिया जा रहा है। इस जिले में अक्तूबर में भी एक लड़की से सामूहिक बलात्कार हुआ था। दिसंबर में आरोपियों ने उसे आग के हवाले कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 12, 2014, 15:45